मेडिकल में मरीजों को लेकर दो एंबुलेंस चालक भिड़े
मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के बाहर दो एंबुलेंस चालकों के बीच विवाद हो गया। मरीज को ले जाने के लिए एक चालक कम पैसे में जाने के लिए तैयार था, जिससे बहस शुरू हुई। हाथापाई में बदल गई इस घटना को स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 March 2025 05:48 AM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच के बाहर गुरुवार को मरीज को ले जाने के लिए दो एंबुलेंस चालक आपस में भिड़ गए। दोनों चालकों में हाथापाई भी हो गई। स्थानीय लोगों और अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने दोनों को शांत कराया। शिवहर के एक मरीज को एमसीएच से छुट्टी मिली थी। मरीज के पिता और देवर ने अलग-अलग एंबुलेंस किराए पर ले ली। एक चालक कम पैसे में जाने को तैयार हो गया, इसी को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।