एके-56 व 47 खरीदने को अंबानी ने मिठनपुरा से लूटे थे 38 लाख
मिठनपुरा से लूटे गए 38 लाख रुपये में से कुछ राशि आलोक कुमार उर्फ अंबानी ने साथियों के बीच बांटी। उसने अपने पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को भी कुछ रकम दी। इसका खुलासा उसके स्वीकरोक्ति बयान से हुआ है।...
मिठनपुरा से लूटे गए 38 लाख रुपये में से कुछ राशि आलोक कुमार उर्फ अंबानी ने साथियों के बीच बांटी। उसने अपने पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को भी कुछ रकम दी। इसका खुलासा उसके स्वीकरोक्ति बयान से हुआ है। कांड से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी उसने पुलिस को दी हैं। बीते दिनों मिठनपुरा पुलिस ने अंबानी को 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
अंबानी ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह को एके-56 व 47 खरीदना था। इसके लिए मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में लूट की साजिश रची गई। लेकिन, मिठनपुरा लूट के बाद पटना व मुजफ्फरपुर एसटीएफ पीछे पड़ गई और वह साथियों के साथ ताजपुर में पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर एके-47 व कारबाइन बरामद हुई। बता दें कि, 30 अक्टूबर को मिठनपुरा के क्लब रोड में कैश लोडिंग एजेंसी के एजेंट से 38 लाख रुपये लूट लिए गए थे।
समस्तीपुर के एक गिरोह के लिए करता था काम
अंबानी समस्तीपुर के मोरवा निवासी डब्लू झा गिरोह के लिए काम करता था। मोरवा में उसका ननिहाल है। लूटी गई राशि में से 15 लाख डब्लू को दिए। बताया कि लूटकांड में लाइनर समेत कुल आठ लोग शामिल थे। वारदात को अंजाम सिर्फ दो ने दिया। बाकी बचाव के लिए आगे व पीछे थे।
अंबानी के पिता के पास से मिले साढ़े 45 हजार :
डब्लू को रुपये देने के बाद अंबानी मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा लौटा। यहां लूट की राशि में से एक-एक लाख आठ के बीच बंटे। अपने हिस्से में से 40 हजार का लैपटॉप खरीदा व 60 हजार पिता को दिए। मिठनपुरा व विशेष पुलिस की टीम ने भिखनपुरा स्थित लॉज से उसके पिता वैशाली के जिन्दाहां मोहसीनपुर निवासी शत्रुघ्न को गिरफ्तार किया। उनके पास से साढ़े 45 हजार रुपये बरामद हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।