Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAll India Students Federation Demands Equal Fee Structure in Bihar University

यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में समान हो फीस संरचना

मुजफ्फरपुर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने बीआरए बिहार विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह से मुलाकात की। फेडरेशन ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में समान फीस संरचना लागू करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 21 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में समान हो फीस संरचना

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्र कल्याण अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह से मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन के सदस्यों ने यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में समान फीस संरचना लागू करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

एआईएसएफ के विवि संयोजक अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि पीजी विभागों और विभिन्न कॉलेजों में फीस संरचना में बड़ा अंतर है। इससे छात्रों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा ने कहा कि स्नातक स्तर पर भी विभिन्न कॉलेजों की फीस में भारी असमानता है। इससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि वह इस मुद्दे को विवि प्रशासन के समक्ष रखेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे। उधर, विवि में प्रो. ज्योति नारायण सिंह के जबरन स्थानांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फेडरेशन इस फैसले के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है। संगठन ने विवि के सभी पीजी विभागों में जनसंपर्क अभियान चलाकर छात्रों और शिक्षकों को इस निर्णय के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें