अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने दिया धरना

प्रखंड कार्यालय तुर्की के स्वर्ण जयंती पार्क में शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुलारचंद राय ने की। सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSat, 5 Jan 2019 07:47 PM
share Share

प्रखंड कार्यालय तुर्की के स्वर्ण जयंती पार्क में शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुलारचंद राय ने की। सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम ने कहा कि राज्य सरकार भूस्वामियों के पक्ष में खड़ी है। इसके कारण डी बंधोपाध्याय की सिफारिश को नजरअंदाज कर रही है। सरकार ने घोषणा की थी कि पांच डिसमिल जमीन भूमिहीनों को दी जाएगी, लेकिन सरकार की घोषणा केवल वोट पाने के लिए थी। धरने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मौके पर सुरेश कनौजिया, राजकिशोर राम, राजेश राम, इलियास और मीना देवी भी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें