Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAll India Bhagwan Parshuram Council Meeting 16th Foundation Day Celebrations Planned

स्थापना दिवस समारोह पांच मार्च को

बघनगरी कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद की बैठक हुई। परिषद का 16वां स्थापना दिवस 5 मार्च को मनाया जाएगा। ब्रह्मर्षि सम्मेलन में कई ब्रह्मर्षि शामिल होंगे और मुख्य अतिथि मनीष माधव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
स्थापना दिवस समारोह पांच मार्च को

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बघनगरी कार्यालय परिसर में रविवार को अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद की बैठक हुई। अध्यक्षता परिसर के संस्थापक अवधेश मिश्रा संतजी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद का 16वां स्थापना दिवस पांच मार्च को मनाया जाएगा। साथ ही ब्रह्मर्षि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले सहित राज्य के कई ब्रह्मर्षि शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भूमिहार ब्राह्मण संस्था के अध्यक्ष और कथावाचक मनीष माधव उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छह से नौ मार्च तक भागवत कथा का आयोजन होगा। इसमें कथावाचक आचार्य गिरीश मिश्रा कथा का वाचन करेंगे। 10 मार्च को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अनमोल मिश्रा ने कहा कि सभी अतिथियों का स्वागत एवं भोजन की व्यवस्था परिषद की तरफ से की जाएगी। परशुराम मंदिर के मुख्य पुजारी अजय मिश्रा, नवीन मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, पारस मिश्रा, श्याम किशोर मिश्रा, शिवचंद्र मिश्रा, रामप्रसाद पांडे, गणेश राय, शिवचंद्र राय, शंभू मिश्रा, नीलमणि मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें