बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार की भी जरूरत
मुजफ्फरपुर में अखंड भारत पुरोहित महासभा और परशुराम सेवा संघ की बैठक हुई। पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि समाज को शिक्षा के साथ संस्कार की आवश्यकता है। महासभा पौराणिक एवं आधुनिक शिक्षा नीति के तहत बच्चों...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखंड भारत पुरोहित महासभा ने परशुराम सेवा संघ के साथ शुक्रवार को पारु प्रखंड स्थित समस्तपुर सूर्य मंदिर पर सामूहिक बैठक की। महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि आज हमारे समाज को शिक्षा के साथ संस्कार की अहम जरूरत है। शिक्षा हो और संस्कार न हो तो शिक्षा का कोई मोल नहीं रह जाता है। इसी को ध्यान में रखकर अखंड भारत पुरोहित महासभा द्वारा पौराणिक एवं आधुनिक शिक्षा नीति के तहत समाज के बच्चों को गुरुकुल में पैनल बनाकर जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिससे हमारे समाज के बच्चे शिक्षा के साथ संस्कारवान बन सकें, इससे सनातन धर्म और मजबूत होगा।
मौके पर सोनू पांडे, धनंजय पांडे, मिथिलेश तिवारी, विपुल ओझा, मुकेश पांडे, अविनाश पांडे, शिवजी पांडे, पुतुल पांडे, गोविंद कुमार, नैतिक कुमार, दीपू कुमार, आयुष कुमार, आशीष पांडे, सच्चिदानंद पाठक, विनीत पांडेय व अविनाश पांडे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।