इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टार्टअप के लिए तैनात होंगे मेंटर
मुजफ्फरपुर में, एआईसीटीई छात्रों के स्टार्टअप प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में मेंटर नियुक्त करेगा। 16 जनवरी को आयोजित होने वाले उद्यमोत्सव में देश के 13 शहरों में स्टार्टअप...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्रों के स्टार्टअप प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) इंजीनियरिंग कॉलेजों में मेंटर तैनात करेगी। मेंटर का काम छात्रों के स्टार्टअप प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना होगा। एआईसीटीई की ओर से 16 जनवरी को इसके लिए उद्यमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
यह उद्यमोत्सव देश के 13 शहरों में होगा। इन शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, श्रीनगर, कोयंबटूर, नागपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी शामिल हैं। उद्यमोत्सव में एमआईटी समेत देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप प्रोजेक्ट को दिखाया जाएगा। एआईसीटीई ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को इस उद्यमोत्सव में रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है। एआईसीटीई का कहना है कि इस उद्यमोत्सव में शामिल होने के बाद छात्रों को स्टार्टअप के बारे में नई जानकारियां मिलेंगी। पिछले दिनों एमआईटी के कई छात्रों ने स्टार्टअप प्रोजेक्ट बनाए हैं।
एमआईटी के स्टार्टअप सेल ने स्टार्टअप शुरू करने के लिए छह कंपनियों से करार भी किया है। एमआईटी अभी 27 और कंपनियों से स्टार्टअप के लिए एमओयू करेगी। जिन कंपनियों से एमआईटी ने एमओयू किया है उनमें स्पॉट मैकेनिक, स्किल बड टेक्नोलॉजी प्रा लि., एडजिनिया इंडिया प्राइवेट लि., पप्पेकिंग सेल्स एंड सर्विस, मिंस एस्पायर मार्केटिंग, स्पॉन्सो बिजनेस इंडिया शामिल हैं। ये कंपनियां छात्रों को स्टार्टअप के बारे में जानकारी देंगी। स्पान्सो कंपनी ने एमआईटी के तीन छात्रों को इंटर्नशिप भी दिया है। एमआईटी में स्टार्टअप और इंक्यूबेशन सेल भी चलाया जा रहा है। फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने बताया कि विभाग में ही ये दोनों सेल चल रहे हैं। बिहार सरकार की तरफ एमआईटी को 33 स्टार्टअप दिया गया है। ये कंपनियां छात्रों को साफ्टवेयर डेवपलपमेंट, प्लेसमेंट, डोन डेवलपमेंट और घर बैठे बाइक मैकेनिक का स्टार्टअप के बारे में जानकारी देंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।