इंजीनियरिंग कॉलेजों में होंगे मेंटर, कोच सिखाएंगे अंग्रेजी
एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के लिए मेंटर तैनात करने का निर्णय लिया है। यह पहल छात्रों की पढ़ाई और व्यक्तित्व विकास को मजबूत करने के लिए की जा रही है। मेंटर छात्रों को तकनीकी ज्ञान,...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के लिए मेंटर तैनात होंगे। एआईसीटीई ने इसका निर्देश सभी कॉलेजों को दिया है। एआईसीटीई नेशनल एजुकेशन एलायंस फॉर टेक्नोलॉजी कार्यक्रम के तहत यह नई पहल कर रही है। मेंटर के अलावा छात्रों को अंग्रेजी सिखाने के लिए एक कोच की भी तैनाती की जायेगी। छात्र मेंटर की निगरानी में पढ़ेंगे। मेंटर की जिम्मेदारी छात्रों की पढ़ाई से लेकर व्यक्तित्व विकास की होगी। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि एमआईटी में भी छात्रों को अंग्रेजी बोलने और संवाद कौशल सिखाने का काम किया जायेगा। इसी वर्ष यह शुरू होगा।
छात्रों के कॅरियर की मॉनिटरिंग के लिए शुरू हुआ कार्यक्रम
एआईसीटीई ने छात्रों के कॅरियर की मॉनिटरिंग के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है। एआईसीटीई का कहना है कि वह शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा है कि मेंटर इस बात की निगरानी रखेंगे कि बीटेक के छात्र सही दिशा में रोजगार के लिए प्रयास करें। लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक छात्रों की सही तैयारी हो, इसके लिए भी मेंटर छात्रों को निर्देशित करते रहेंगे।
छात्रों की प्रतिभा को तरासेंगे मेंटर
इंजीनियिरंग कॉलेजों में छात्रों के मेंटर उनकी प्रतिभा को तरासेंगे। छात्र अगर किसी तकनीकी ज्ञान की जानकारी रखता है तो उसे उस चीज में दक्ष करने में मदद करेंगे। इसके अलावा छात्रों को अन्य चीजों में हुनरमंद बनाने का काम भी मेंटर करेंगे। मेंटर का काम होगा कि छात्र अंदर से मजबूत हों और उनमें किसी भी तरह का भय नहीं रहे। छात्रों को उद्योगों में इस्तेमाल होनेवाली तकनीक की भी जानकारी मेंटर देंगे।
इंटर्नशिप से लेकर रिज्यूम बनाने तक में करेंगे मदद
मेंटर छात्रों को इंटर्नशिप दिलाने से लेकर नौकरी के लिए रिज्यूम बनाने तक में मदद करेंगे। मेंटर छात्रों का स्किल असेसमेंट भी करेंगे और देखेंगे कि छात्र में कितना तकनीकी विकास हुआ है। मेंटर का काम पहले वर्ष से अंतिम वर्ष तक छात्रों को पढ़ाई के साथ नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार करना है ताकि डिग्री मिलने के बाद तुरंत वह रोजगार में आ सकें।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में चल रहे ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम
इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम चल रहे हैं। एआईसीटीई ने छात्रों को इसमें भी रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। एआईसीटीई का कहना है कि सेमेस्टर पूरा होने के बाद छात्रों को जल्द से जल्द इंटर्नशिप कर लेना चाहिए ताकि उन्हें उद्योगों से जुड़ी सारी जानकारी मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।