इंजीनियरिंग कॉलेजों में लांच होगा एआई का कोर्स
एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 2025 से एआई से जुड़े कोर्स अनिवार्य रूप से चलाएं। छात्रों को तकनीकी विकास के लिए एआई की जानकारी देना आवश्यक है। सभी विषयों में एआई कोर्स शुरू...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेजों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का कोर्स चलाना अनिवार्य होगा। एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने इस बारे में इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है। एआईसीटीई ने कॉलेजों को अपने स्तर से एआई कोर्स चलाने के लिए निर्देशित किया है। एआईसीटीई का कहना है कि देश के तकनीकी विकास में एआई अभी सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए इंजीनियरिंग छात्रों को इस बारे में जानकारी देना जरूरी है।
एआईसीटीई ने वर्ष 2025 से ही सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एआई से जुड़े कोर्स शुरू करने और इसकी सूचना भी देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां डिस्प्ले बोर्ड लगाएं, जिसपर लिखा हो कि हम प्रधानमंत्री के भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षा, नवाचार, एआई और नैतिकता को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। इधर, एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि सिलेबस बनाना विवि का काम है। विवि स्तर पर इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है।
पढ़ाई में बदलाव के लिए एआई कोर्स जरूरी
एआईसीटीई ने प्राचार्यों को भेजे पत्र में कहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स में बदलाव जरूरी है। आज के उद्योगों की जरूरत के हिसाब से छात्रों को तैयार करना है। इसलिए इंजीनियिरंग कॉलेजों में चलने वाले कोर्स में बदलाव के लिए एआई का कोर्स चलाना जरूरी है। एआईसीटीई का कहना है कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में एआई की पढ़ाई महत्वपूर्ण साबित होगी।
सभी विषयों में शुरू किए जाएंगे एआई कोर्स
एआईसीटीई ने निर्देश दिया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज अपने यहां चलने वाले सभी कोर्स में एआई से जुड़े कोर्स शुरू करें। छात्रों को एआई से जुड़े नवाचार के लिए प्रेरित करे। उन्हें एआई से जुड़े उद्योगों के लिए तैयार करें। छात्रों को एआई के इस्तेमाल और इसके फायदे बताएं।
एआईसीटीई छात्रों के लिए शुरू कर चुका है कई कार्यक्रम
एआईसीटीई का कहना है कि बीटेक छात्रों को रोजगार और बाजार से कदमताल कराने के लिए वह कई कार्यक्रम शुरू कर चुकी है। छात्रों के लिए प्रोफिसिनेंस स्कीम शुरू किया गया था। इसके अलावा कामकाजी लोगों के लिए भी इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिप्लोमा से लेकर पीजी तक के कोर्स शुरू करने को हरी झंडी दी गई है। इसी क्रम में एमआईटी में भी पेशेवर लोगों के लिए इवनिंग क्लास शुरू करने की कवायद की जा रही है। इसके अलावा एआईसीटीई ने अपरेंटिसशिप के भी कार्यक्रम छात्रों के लिए शुरू किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।