एईएस संदिग्ध चार बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती

कोरोना संक्रमण के बीच चमकी बुखार से बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं। बुधवार को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में चमकी बुखार के लक्षण से पीड़ित चार बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 28 April 2021 10:41 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के बीच चमकी बुखार से बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं। बुधवार को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में चमकी बुखार के लक्षण से पीड़ित चार बच्चों को भर्ती किया गया। सभी बच्चों के ब्लड सुगर कम है। चिकित्सकों ने बताया कि पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट आने पर बीमारी की पुष्टि होगी। फिलहाल एईएस संदिग्ध मान कर प्रोटोकॉल के तहत इलाज की जा रही है।

भर्ती बच्चा अहियापुर का तीन माह का सन्नी कुमार, औराई का अजीत कुमार, सीतामढ़ी नागपुर के यश कुमार तीन वर्ष व मोरसंड की रचना कुमारी है। अजीत व रचना निजी अस्पताल से एसकेएमसीएच भर्ती किए गए हैं। दोनों का ब्लड सुगर कम था, यूनिट के डॉक्टर ने बताया का प्रोटोकॉल के तहत इलाज नहीं किया जा रहा था। वहीं एईएस पीड़ित सोनाक्षी की हालत में सुधार हुआ है। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि भर्ती बच्चों का प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें