Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAES confirmed in Sitamarhi 39 s six-year-old girl

सीतामढ़ी के छह वर्षीय बच्ची में एईएस की पुष्टि

कोरोना महामारी के बीच बढ़ती गर्मी के साथ एईएस के मामले भी लगातार बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार देर रात सीतामढ़ी जिले के बेलसंड निवासी छह वर्षीय प्रियांशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 15 May 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

कोरोना महामारी के बीच बढ़ती गर्मी के साथ एईएस के मामले भी लगातार बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार देर रात सीतामढ़ी जिले के बेलसंड निवासी छह वर्षीय प्रियांशी कुमारी को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया। बच्ची को चमकी बुखार की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल लाया गया था। गंभीर हालत देख डॉक्टर उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसे एसकेएमसीएच के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। बच्ची का ब्लड सुगर कम था। पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने उसमें एईएस की पुष्टि की है। उसका स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज की जा रही है। एसकेएमसीएच उपाधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया की बच्ची एईएस की पुष्टि हुई है। इस वर्ष अब तक कुल 17 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। इसमें से दो बच्चों की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है। इसमें दो को उसके परिजन लेकर चले गए थे। अन्य बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें