पीजी में दाखिले के लिए ओवदन शुरू
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हुए। पहले दिन 600 आवेदन प्राप्त हुए। इतिहास, जंतु विज्ञान और कॉमर्स में सबसे अधिक आवेदन मिले हैं। आवेदन 20 जनवरी तक स्वीकार...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए मंगलवार से आवेदन शुरू हो गया। पहले दिन 600 आवेदन आये। सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास, जंतु विज्ञान और कॉमर्स में आये हैं। इतिहास में 73, जूलॉजी में 69 और कॉमर्स में 55 छात्रों ने आवेदन किया है। पीजी में 20 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 21 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की उम्मीद है। पीजी में दाखिला रोस्टर के हिसाब से होगा। इसबार 11 हजार सीटों पर दाखिला होना है। पीजी में दाखिले के लिए छात्रों की इस बार काउंसिलिंग भी की जायेगी। काउंसिलिंग में उन्हें बताया जायेगा कि कौन-सा कॉलेज लेना उनके लिए बेहतर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।