Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAdmission Portal Opens for PG Session 2024-26 at BRA Bihar University

पीजी में दाखिले के लिए आज पोर्टल खुलने की उम्मीद

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए पोर्टल शुक्रवार से खुलेगा, जो 20 जनवरी तक खुला रहेगा। कुल 9000 सीटों के लिए आवेदन होंगे। छात्रों की मेरिट के आधार पर नामांकन होगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 2 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए शुक्रवार से पोर्टल खुल सकता है। पोर्टल खोलने के आदेश के लिए कुलपति के पास फाइल भेजी गई है। पोर्टल 20 जनवरी तक खुला रहेगा। पीजी में नौ हजार सीटों के लिए छात्र आवेदन करेंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पोर्टल पर आवेदन आने के बाद छात्रों की मेरिट निकाली जायेगी। मेरिट के आधार पर छात्रों का नामांकन होगा। आवेदन करने के बाद छात्रों की काउंसिलिंग भी की जायेगी। काउंसिलिंग में उन्हें बताया जायेगा कि वह कौन-सा कॉलेज चुनें, जिससे उन्हें क्लास करने में सहूलियत हो। छात्रों को उनके जिले के ही कॉलेज में दाखिला लेने को कहा जायेगा। छात्रों को तीन कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जायेगा।

बिहार विवि दो बार पीजी में दाखिला लेने पर विचार कर रहा है। सत्र को नियमित करने के लिए दो बार छात्रों का दाखिला होगा। पीजी सत्र 2024-26 के अलावा सत्र 2025-27 के लिए भी इस वर्ष दाखिला होगा।

लॉ कालेजों में दाखिला शुरू

बिहार विवि के लॉ कालेजों में गुरुवार से दाखिला शुरू हो गया। दाखिला 10 जनवरी तक चलेगा। लॉ की प्रवेश परीक्षा में तीन और पांच वर्षीय लॉ में 851 छात्रों का चयन किया गया है। इसबार 13 कॉलेजों में दाखिला होना था, लेकिन तीन कॉलेजों से दाखिले के लिए आवेदन नहीं आए हैं। विश्वविद्यालय में लॉ के सिर्फ एक सरकारी कॉलेज हैं, बाकी निजी कॉलेज हैं। निजी लॉ कालेजों में 20 प्रतिशत दाखिला प्रबंधन कोटा से होगा। परीक्षा बोर्ड में इसे पास किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें