Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAction Against Clerk for Delaying Transport Authority Order in Muzaffarpur

आदेश रोककर रखने पर लिपिक का तीन वेतन वृद्धि रुका

मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी के निम्नवर्गीय लिपिक सूरज कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने एक आदेश को रोककर रखा था, जिससे एक वाहन का परमिट रद्द नहीं हुआ। इस मामले में 11 दिसंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
आदेश रोककर रखने पर लिपिक का तीन वेतन वृद्धि रुका

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के आदेश को रोककर रखने पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी मुजफ्फरपुर के निम्नवर्गीय लिपिक सूरज कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्राधिकारी के संयुक्त आयुक्त सह सचिव की रिपोर्ट पर परिवहन विभाग के अपीलीय प्राधिकार सह सचिव ने शुक्रवार को लिपिक के संचयी प्रभाव के बिना तीन वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया। आदेश में बताया गया है कि 18 जून 2023 को पश्चिम चंपारण के एक व्यक्ति रूपेश कुमार ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में शिकातय की थी। बताया था कि पश्चिम चंपारण के एक वाहन का परमिट जाली व अवैध फिटनेस और बीमा के आधार पर 15 अप्रैल 2023 को जारी किया गया है।

इसके आलोक में जांचोपरांत प्रमंडलीय आयुक्त ने उक्त वाहन के परिमट को रद्द करने और वाहन एवं कंपनी को काली सूची में डालने का आदेश दिया। इस आदेश की फाइल को लिपिक सूरज ने 26 जून 2023 से 17 जुलाई 2023 तक अपने स्तर से रोके रखा। इस कारण मामले में कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर 11 दिसंबर 2023 को सूरज के खिलाफ आरोप पत्र गठित किया गया। इस बीच सूरज ने भी अपना पक्ष प्राधिकार के समक्ष रखा। इससे प्राधिकार ने संतोषजनक नहीं माना और दंड निर्धारण के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें