Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAccusation of Arson Local Resident Claims Attack by Group in Aurai

चिमनी में आग लगाने और रंगदारी मांगने का आरोप

औराई के भरथुआ निवासी नवीन कुमार ने चिमनी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विश्वनाथ राय और उसके सहयोगियों ने गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 3 Jan 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on

औराई। थाना क्षेत्र के भरथुआ निवासी नवीन कुमार ने चिमनी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सीतामढ़ी के डुमरा में रहते हैं। बीते तीन जनवरी की रात 1:30 बजे के आसपास कल्याणपुर चौर स्थित चिमनी पर आग लगने की सूचना मिली। कर्मी से पूछताछ की तो बताया कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाने के गोविंद फंदह निवासी विश्वनाथ राय 10 से 12 सहयोगियों के साथ आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि विश्वनाथ राय कुछ दिन पहले रीगा पिपरा निवासी रामबाबू सिंह के सामने नाम लेकर कहा था कि वह उसे बर्बाद कर देगा। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें