चिमनी में आग लगाने और रंगदारी मांगने का आरोप
औराई के भरथुआ निवासी नवीन कुमार ने चिमनी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विश्वनाथ राय और उसके सहयोगियों ने गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।...
औराई। थाना क्षेत्र के भरथुआ निवासी नवीन कुमार ने चिमनी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सीतामढ़ी के डुमरा में रहते हैं। बीते तीन जनवरी की रात 1:30 बजे के आसपास कल्याणपुर चौर स्थित चिमनी पर आग लगने की सूचना मिली। कर्मी से पूछताछ की तो बताया कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाने के गोविंद फंदह निवासी विश्वनाथ राय 10 से 12 सहयोगियों के साथ आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि विश्वनाथ राय कुछ दिन पहले रीगा पिपरा निवासी रामबाबू सिंह के सामने नाम लेकर कहा था कि वह उसे बर्बाद कर देगा। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।