घने कोहरे में बोलेरो और ऑटो टकराया, महिला गंभीर
- थाना क्षेत्र के सरैया-तुर्की मार्ग में हुआ हादसा - रेवाघाट से स्नान कर लौट
सरैया। हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहिलवारा एतवार बाजार के समीप सरैया-तुर्की मार्ग में शुक्रवार की सुबह घने कुहासे में बोलेरो व ऑटो के बीच टक्कर में ऑटो सवार बहिलवारा रुपनाथ नुनिया टोला के करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। सभी कार्तिक पूर्णिमा पर रेवाघाट से स्नान कर घर लौट रहे थे। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुर्की स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उमेश महतो की भावज की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो सवार रेवाघाट से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी घना कुहासा रहने के कारण बोलेरो-ऑटो में टक्कर हो गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर, सरैया बीएसएनल एक्सचेंज के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार कोल्हुआ निवासी मेराज व लक्ष्मीपुर अरार निवासी मिट्ठु जख्मी हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।