Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAccess Issues Due to Incomplete Tangrahan Bridge Approach in Minapur

संपर्क पथ की समस्या के हल को पहुंचे अधिकारी, नहीं आए भूस्वामी

मीनापुर में टेंगराहां पुल का संपर्क पथ नहीं बनने से लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। इसे हल करने के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है। अनुमंडल पदाधिकारी अमीत कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 21 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
संपर्क पथ की समस्या के हल को पहुंचे अधिकारी, नहीं आए भूस्वामी

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर-टेंगराहां पथ पर वर्ष 2022 में बने टेंगराहां पुल का संपर्क पथ नहीं बनने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत है। इसके मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमीत कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को टेंगराहां पहुंच कर भूस्वामी से बात करने की कोशिश की। लेकिन, एक भी भूस्वामी अधिकारियों के सामने नहीं आए। ऐसे में मामला एक बार फिर अटक गया। भूस्वामी टेंगराहां गांव के मुकेश सिंह का कहना है कि सीतामढ़ी जिले में भूस्वामियों को जमीन का अधिक रेट मिल रहा है। जबकि, मुजफ्फरपुर में रेट कम है। टीम में शामिल पथ निर्माण विभाग डिविजन-2 के कार्यपालक अभियंता ओम प्रकाश और सहायक अभियंता कृष्ण कुमार भी मौजूद थे। मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें