विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं के बीच बांटे सैनेटरी पैड
मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा पखवाड़ा के दौरान छात्राओं के बीच सैनेटरी पैड का वितरण किया। सान्विका कुमारी ने बताया कि देश में 62% महिलाएं माहवारी के दौरान कपड़ों का इस्तेमाल करती...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को युवा पखवाड़ा के 7वें दिन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच सैनेटरी पैड का वितरण किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सान्विका कुमारी ने छात्राओं को बताया कि आज हमारे देश में 62 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो अपने माहवारी के वक्त कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। मात्र 38 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जो सैनेटरी नैपकिन के प्रयोग से परिचित हैं।
कार्यक्रम संयोजक नैना कुमारी ने कहा कि इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पहल हैं ‘ऋतुमति। ऋतुमति अभियान के माध्यम से मासिक धर्म विषय पर चर्चा व जागरुकता फैलाने का काम परिषद कर रही है। कार्यक्रम संयोजक ने कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के इंचार्ज एवं शिक्षकों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। मौके पर विद्यालय इंचार्ज रामधन कुमार, प्राध्यापक गुंजन सिंह, रचना कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रतिभा सिंह, कविता कुमारी, अनुराधा कुमारी, कार्यकर्ता में श्वेता कुमारी स्नेहा पाठक, दीपाशा कुमारी उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।