Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAbuse of Mushahari chief and his wife in Motijheel

मोतीझील में मुशहरी प्रमुख व उनकी पत्नी से दुर्व्यवहार

मोतीझील में फुटपाथी दुकानदारों में गुरुवार को मुशहरी प्रमुख और उनकी पत्नी से दुर्व्यवहार किया। प्रमुख पप्पू कुमार के साथ मारपीट करने को उतारू हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 15 April 2021 08:21 PM
share Share
Follow Us on

मोतीझील में फुटपाथी दुकानदारों में गुरुवार को मुशहरी प्रमुख और उनकी पत्नी से दुर्व्यवहार किया। प्रमुख पप्पू कुमार के साथ मारपीट करने को उतारू हो गया। आसपास के अन्य दुकानदारों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी नगर थाना पर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

बताया कि उनलोगों ने एक कपड़ा उक्त दुकान से खरीदा था। इसका पैसा भी चुका दिया था। लेकिन, कुछ देर बाद वह कपड़ा वापस कर दूसरा लेने पहुंचे तो दुकानदार ने कपड़ा लौटाने से इंकार कर दिया। प्रमुख ने पैसा वापस करने को कहा तो दोनों दुकानदार तू-तू-मैं-मैं करने लगा। प्रमुख और उनकी पत्नी के विरोध करने पर बदतमीजी की। इसके बाद हाथापाई कर मारपीट पर उतारू हो गया।

दुकानदारों को लगी जमकर फटकार :

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों को थाना बुलाया। जमकर फटकार लगाई और रुपये वापस करवाया। इसके बाद दोनों को कड़ी चेतावनी दी। दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर कानूनों कार्रवाई की चेतवनी दी गयी। इसके बाद प्रमुख ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें