Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsA young man slapped a young man at a traffic station

ट्रैफिक थाने पर जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़

जुर्माना राशि कम करने के लिए कहने पर ट्रैफिक थाने पर एक पुलिस कर्मी ने मनियारी थाने के हरिशंकर मनियारी निवासी अमन कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 19 Feb 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जुर्माना राशि कम करने के लिए कहने पर ट्रैफिक थाने पर एक पुलिस कर्मी ने मनियारी थाने के हरिशंकर मनियारी निवासी अमन कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उसे डांट-फटकार के बाद थाने से भगा दिया। शुक्रवार की शाम चार बजे वह रोते-बिलखते नगर थाने पहुंचा। वहां आपबीती बतायी। हालांकि, उसने लिखित शिकायत नहीं की। कुछ देर बाद उसकी बाइक छोड़ दी गई।

नगर थाने पर अमन ने बताया कि वह मोतीझील स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता है। उसका फील्ड का काम है। इमलीचट्टी में नो-इंट्री में अपने भाई के साथ पकड़ा गया। यातायात पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली और ट्रैफिक थाने ले गई। पहले तो उसने बाइक छोड़ने के लिए आरजू-विनती की, लेकिन बात नहीं बनने पर कम जुर्माना लेने के लिए आग्रह किया। इसपर एक जवान ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिंह ने बताया कि उनसे किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे। अपने स्तर से वह इसकी जांच करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें