Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsA young man looted, two absconding

लूटपाट करते एक युवक धराया, दो फरार

सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में शुक्रवार को वैन को घेरकर चालक के साथ मारपीट व लूटपाट करते एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। पकड़ा गया युवक मझौलिया गांव...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSat, 2 June 2018 01:46 AM
share Share
Follow Us on
लूटपाट करते एक युवक धराया, दो फरार

सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में शुक्रवार को वैन को घेरकर चालक के साथ मारपीट व लूटपाट करते एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। पकड़ा गया युवक मझौलिया गांव का अविनाश कुमार दास बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया है। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर फरार युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

वैन चालक सबहा निवासी राजा कुमार ने बताया कि सतपुरा गांव से सुजावलपुर चौक लौटने के दौरान मझौलिया गांव में तीन युवकों ने घेर लिया। गाड़ी रोकते ही मारपीट करने लगा व गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद पिस्तौल दिखाकर रुपये व मोबाइल छीनने लगा। शोर मचाने पर जब आसपास के लोग दौड़े, तो तीनों भागने लगा। ग्रामीणों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि चालक के साथ मारपीट व लूटपाट करते एक युवक पिस्तौल के साथ धराया है। एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें