जंक्शन पर एक कार्टन कफ सीरप के साथ धराया
कोरोना संक्रमण के चलते स्वस्थ्य विभाग ने कफ सीरप की बिक्री और सप्लाई पर सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार की देर रात अहमदाबाद से अवैध तरीके से कफ सीरप लेकर ट्रेन से आ रहे फैज आलम को आरपीएफ की टीम में...
कोरोना संक्रमण के चलते स्वस्थ्य विभाग ने कफ सीरप की बिक्री और सप्लाई पर सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार की देर रात अहमदाबाद से अवैध तरीके से कफ सीरप लेकर ट्रेन से आ रहे फैज आलम को आरपीएफ की टीम में दबोचा। उसके पास से एक कार्टन कफ सीरप बरामद की गई। इसकी कीमत करीब नौ हजार रुपये आंकी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस से माड़ीपुर का फैज आलम कफ सीरप लेकर आ रहा था। सूचना पर टीम ने ट्रेन आने पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आरोपित पकड़ा गया। उसके पास कफ सीरप लाने का कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं था। दवा जब्त कर आरोपित को मंगलवार को हाजीपुर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।