Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News76th NCC Day Celebrated at LS College with Cultural Programs and Tree Plantation

छात्रों को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित करेंगे एनसीसी कैडेट्स

एलएस कॉलेज में 76वां एनसीसी दिवस मनाया गया। कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वृक्षारोपण अभियान चलाया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में एनसीसी इकाई की ओर से शनिवार को 76वां एनसीसी दिवस मनाया गया। कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि एनसीसी वह संस्था है जो छात्रों में एकता और अनुशासन की भावना विकसित करती है। एनसीसी के माध्यम से न केवल सेना में उच्च पदों को प्राप्त किया जा सकता है बल्कि एक सजग एवं बेहतर नागरिक के तौर पर देश के विभिन्न संस्थाओं में सेवा के माध्यम से अपना करियर संवार सकते हैं। प्रो. राय ने एनसीसी कैडेट्स से छात्रों को वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने तथा कैम्पस के रखरखाव में अपना सक्रिय सहयोग देने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राजीव कुमार ने एनसीसी के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा समय-समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कैंपस को प्लास्टिक मुक्त और हरा-भरा रखना सुनिश्चित किया जा रहा है।

धन्यवाद ज्ञापन सीनियर कैडेट उत्सव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. इम्तियाज अहमद, डॉ. प्रदीप कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें