Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News62nd Foundation Day Celebration of Kendriya Vidyalaya CRPF Center in Muzaffarpur

केवि के 62वें स्थापना दिवस पर बच्चों ने कार्यक्रमों से मनमोहा

मुजफ्फरपुर के केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ केंद्र में 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि प्रीति थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ केंद्र झपहां में केंद्रीय विद्यालय (केवि) संगठन का 62वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया। इस दौरान हुए भव्य आयोजन में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। इसमें मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण समिति समूह सीआरपीएफ की अध्यक्ष प्रीति थीं।

विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने सभी का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने भारत के स्वर्णिम गौरव पर नृत्य, समूह गीत-बुद्धू सा मन, राजस्थानी नृत्य, एकल नृत्य, हिंदी नाटक-अंधेर नगरी चौपट राजा, एकल वाद्य यंत्र वादन, जट-जतिन, नृत्य नाटिका (महाभारत), गुजराती गरबा, पहाड़ी नृत्य आदि पेश किया। बच्चों में साक्षी तिवारी, आद्या कुमारी, चारुकेशी, स्वीटी, सन्ना तौहीद, प्रज्ञा पाठक, नव्या कुमारी, रिद्धि रंजना, माही, प्रांजल प्रियदर्शी, आयुष कुमार, आदित्य कुमार, अनुराग कुमार एवं सत्यम कुमार की भूमिका सराहनीय रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन विद्यालय के संगीत अध्यापक डॉ. कमोद पाठक ने किया। संचालन अर्चना भारती ने किया। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक केएन त्रिवेदी ने धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें