Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News60-Year-Old Man Shot Dead in Land Dispute in Kanti

कांटी में बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध को गोलियों से भूना

- कांटी थाना क्षेत्र के ढेबहां के समीप हुई वारदात - बदमाशों ने राधे सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 Oct 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के ढेबहां के समीप सोमवार रात करीब सवा सात बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर परिषद के रामपुर लक्ष्मी निवासी राधे सिंह (60) को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि राधे सिंह कांटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर कांटी जाने का रास्ता पूछा। उसके बाद गोलियों की बौछार कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। राधे सिंह के पेट में तीन गोली लगने की बात बतायी जा रही है। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे। इसके बाद उन्हें बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक जमीन को लेकर उन्हें धमकी दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें