गांवों में .6 फीसदी संक्रमण, आठ प्रखंडों में एक भी पॉजिटिव नहीं
गांवों में बड़े पैमाने पर पॉजिटिव केस होने की आशंका कई बार जताई गई। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में जांच बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है। इस बीच...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
गांवों में बड़े पैमाने पर पॉजिटिव केस होने की आशंका कई बार जताई गई। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में जांच बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है। इस बीच राहत भरी खबर गांवों के लिए भी आई है। बीते शनिवार को हुई कोरोना जांच में जिले के आठ प्रखंडों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले। औराई, बंदरा, मोतीपुर, मुरौल, मुशहरी,पारू, साहेबगंज व सरैया में एक भी नया केस नहीं मिला। वहीं, अन्य आठ प्रखंडों में सिर्फ 14 पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रखंड स्तर पर लगातार कोरोना जांच बढ़ाने पर जोर दे रही है। 22 मई को जिले में हुई कोरोना जांच में प्वाइंट 6 फीसदी ही ग्रामीण स्तर पर संक्रमण मिला है। बीते शनिवार को जिले के ग्रामीण इलाकों में 2310 सैंपलों की जांच की गई। इसमें महज 14 संक्रमित मिले। जिन आठ प्रखंडों में नए केस मिले भी हैं, इसमें से किसी भी प्रखंड में तीन से अधिक संक्रमित नहीं मिले। बोचहां में 138 सैंपल की जांच में एक, गायघाट में 106 सैंपल की जांच में दो, कांटी में 114 सैंपल की जांच में एक, कुढ़नी में 103 सैंपल की जांच में दो, मड़वन में 196 सैंपल की जांच में तीन पॉजिटिव, मीनापुर में 182 सैंपल की जांच में दो, सकरा में 174 सैंपल की जांच में दो और कटरा में 114 सैंपल की जांच में एक पॉजिटिव मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।