कुश्ती में यूपी ने नेपाल के पहलवान को हराया
देवोत्थान एकादशी पर सरैया के आनंदपुर गंगौलिया में 49वां कुश्ती प्रतियोगिता हुआ। उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया। गोरखपुर के अवधेश यादव ने प्रतियोगिता जीतकर नेपाल के दिनेश को...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। देवोत्थान एकादशी पर मंगलवार को सरैया की आनंदपुर गंगौलिया में 49वां कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसका उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता व पूर्व मंत्री बसावन भगत ने किया। इसमें नेपाल, उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गोरखपुर और बिहार के मुजफ्फरपुर, बगहा, मोतिहारी, बेतिया, समस्तीपुर, वैशाली आदि जिलों से आए पहलवानों ने दम दिखाया।
अखाड़ा में यूपी के गोरखपुर के पहलवान अवधेश यादव बारी-बारी से अन्य पहलवानों को पटखनी देते हुए विजेता बने। अंतिम मुकाबले में उन्होंने नेपाल से आये दिनेश पहलवान को पराजित किया। तीसरे स्थान पर नेपाल से आए पहलवान अखिलेश यादव रहे। चौथे स्थान पर मुजफ्फरपुर बेला के श्रीनाथ पहलवान और पांचवें स्थान पर बगहा के लखनदेव पहलवान कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 49 पहलवानों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति ने 51 से लेकर 4051 रुपये तक का इनाम पहलवानों को दिया। प्रथम विजेता को 4051 रुपये दिए गए। मौके पर जगदीश पासवान, दीपेश कुमार, शंकर पासवान, ब्रज कुमार निराला आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।