45 दिन बाद मांग से अधिक 48 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला
कोरोना की दूसरी लहर में बीते डेढ़ महीने बाद मुजफ्फरपुर को सबसे अधिक रविवार को 48 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। ड्रग इंस्पेक्टर उदय...
मुजफ्फरपुर। व.सं.
कोरोना की दूसरी लहर में बीते डेढ़ महीने बाद मुजफ्फरपुर को सबसे अधिक रविवार को 48 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ के अनुसार, तीन टैंकर पहुंचे थे, जिसमें 48 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन था। उन्होंने बताया कि दामोदरपुर ऑक्सीजन प्लांट को दो टैंकर की आपूर्ति बोकारो स्थित ऑक्सीजन प्लांट से की गई। इसमें 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है। वहीं, बेला स्थित ऑक्सीजन प्लांट को एक टैंकर की आपूर्ति की गई, जिसमें 20 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है। ड्रग इंस्पेकटर ने बताया कि दूसरी लहर में पहली बार मुजफ्फरपुर को मांग से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है। इससे जिले में ऑक्सीजन की कमी दूर होगी। एक टैंकर के लिक्विड ऑक्सीजन से तीन दिनों तक मेडिकेटेड ऑक्सीजन बनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।