Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News40 New Colleges Await Approval at BRABU Bihar s Education Department Opens Applications

बीआरएबीयू : नये सत्र में 40 नये कॉलेज खुलने की कतार में

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में 40 नए कॉलेजों के लिए आवेदन आए हैं। शिक्षा विभाग ने पोर्टल 14 जनवरी तक खोला है। यदि इन कॉलेजों को संबद्धता मिलती है, तो बीआरएबीयू में कॉलेजों की संख्या 171 हो जाएगी। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 14 Jan 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में 40 नये कॉलेज खुलने की कतार में हैं। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर इन कॉलेजों ने संबद्धन के लिए आवेदन किया है। पोर्टल पर सोमवर तक 68 आवेदन आए थे, जिसमें 40 नये कॉलेज और बाकी संबद्धता विस्तार लिए थे। बीआरएबीयू में अभी 131 डिग्री कॉलेज हैं। इन डिग्री कॉलेजों में हर साल डेढ़ लाख विद्यार्थियों का आवेदन होता है। 40 नये कॉलेजों को अगर संबद्धता मिली तो बीआरएबीयू में इस वर्ष 171 कॉलेज हो जाएंगे।

शिक्षा विभाग की तरफ से 14 जनवरी तक कॉलेज खोलने के आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद कॉलेज अपने दस्तावेज विवि को सौपेंगे। दस्तावेज सौंपने के बाद विवि की टीम कॉलेजों का भौतिक सत्यापन करेगी। बिहार विवि के सूत्रों ने बताया कि बीआरएबीयू में कॉलेज खोलने के इच्छुक लोगों ने आर्ट्स और कॉमर्स विषय के लिए ज्यादा आवेदन किए हैं। साइंस विषय में आवेदन कम आए हैं। बिहार विवि में पिछले वर्ष 29 कॉलेजों ने आवेदन किया था, जिसमें 20 से अधिक पास नहीं किए गए। कुलपति की जांच में कॉलेजों में काफी गड़बड़ियां मिलीं। इस बार भी विवि टीम कॉलेजों के भौतिक सत्यापन के बाद अपनी रिपोर्ट एफलियेशन कमेटी में रखेगी, उसके बाद इसे सीनेट में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें