18 से 19 साल के 33343 युवा मतदाता जो पहली बार करेंगे अपने मत का प्रयोग
विधानसभा चुनाव के लिए जो आंकड़े तैयार किये गए हैं, वे बेहद रोचक है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में शतायु वोटरों की संख्या महज 310 है। यानी 310 वोटर सौ वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य...
विधानसभा चुनाव के लिए जो आंकड़े तैयार किये गए हैं, वे बेहद रोचक है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में शतायु वोटरों की संख्या महज 310 है। यानी 310 वोटर सौ वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 33343 है जबकि सबसे अधिक 2057201 वोटर की उम्र 30 से 39 वर्ष के बीच के हैं।
आयु वर्ग हिसाब से देखें तो जिले में 20 से 29 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 706649 है, जबकि 40 से 49 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्या 595072 है। गौर करने वाली बात है कि जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 71 है। जबकि जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 3191640 है। पोस्टल बैलेट इस्तेमाल करने योग्य मतदाताओं की बात करें तो जिले में 44011 मतदाता 80 वर्ष के पार के हैं, यानी पोस्टल बैलेट इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22519 है। यदि जिले के मतदाताओं में स्त्री-पुरुष की संख्या पर गौर करें तो पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 1703789 है तो महिला मतदाओं की संख्या 1487780 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।