Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुर32nd All India Chaturbhuj Ram Football Cup Begins in Muzaffarpur

32वीं ऑल इंडिया चतुर्भज फुटबॉल कप का शिड्यूल जारी

बिहार की प्रतिष्ठित 32वीं ऑल इंडिया चतुर्भज राम फुटबॉल कप चार दिसंबर से शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में शुरू होगा। इसमें वीरगंज यूथ क्लब, सेल बोकारो स्टील, मुजफ्फरपुर इलेवन और यंग ब्वॉयज क्लब लखीमपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 25 Nov 2024 12:32 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार की प्रतिष्ठित 32वीं ऑल इंडिया चतुर्भज राम फुटबॉल कप चार दिसंबर से शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में शुरू होगा। टूर्नामेंट में वीरगंज यूथ क्लब, सेल बोकारो स्टील, मुजफ्फरपुर इलेवन और यंग ब्वॉयज क्लब लखीमपुर, यूपी की टीम आपस में भिड़ेंगी।

आयोजन सचिव राणा कर्मकार ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के बीच पहले लीग मैच होंगे। लीग में शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष नंदू बाबू ने बताया कि यह टूर्नामेंट 31 वर्षों से हो रहा है। टूर्नामेंट प्रभात जर्दा फैक्टरी के संस्थापक निदेशक स्व. चतुर्भज राम के नाम से खेला जाता है।

लीग मैच के शिड्यूल: चार दिसंबर को सेल बोकारो स्टील बनाम यंग ब्वॉयज क्लब लखीमपुर। पांच दिसंबर को मुजफ्फरपुर इलेवन बनाम वीरगंज यूथ क्लब, नेपाल। छह दिसंबर को सेल बोकारो स्टील बनाम मुजफ्फरपुर इलेवन। सात दिसंबर को वीरगंज यूथ क्लब बनाम सेल बोकारो स्टील। आठ दिसंबर को यंग ब्वॉयज क्लब बनाम वीरगंज यूथ क्लब व नौ दिसंबर को मुजफ्फरपुर इलेवन बनाम यंग ब्वॉयज क्लब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें