Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News30 lakh stolen from flat in Majholia

मझौलिया में फ्लैट से 30 लाख की चोरी

सदर थाने के मझौलिया स्थित एक अपार्टमेंट में एक निजी कंपनी के प्रोजेक्ट एसोसिएट अमिय रंजन के फ्लैट का ताला तोड़कर 30 लाख की संपत्ति चुरा ली गई। चोर फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 28 Oct 2020 03:11 AM
share Share
Follow Us on

सदर थाने के मझौलिया स्थित एक अपार्टमेंट में एक निजी कंपनी के प्रोजेक्ट एसोसिएट अमिय रंजन के फ्लैट का ताला तोड़कर 30 लाख की संपत्ति चुरा ली गई। चोर फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे थे। मंगलवार को अमिय रंजन ने सदर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें जमीन मालिक, बिल्डर, नौकरानी, सिक्योरिटी कंपनी व अन्य पर साजिश कर चोरी कराने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

अमिय ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: भागलपुर के नवगछिया थाना के पुनामा प्रताप नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता शशिकांत सिंह जल संसाधन विकास मुजफ्फरपुर से हेड क्लर्क से रिटायर हैं। सपरिवार मझौलिया स्थित अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर रहते हैं। 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा को लेकर सभी गांव गए थे। 26 अक्टूबर को बगल के फ्लैट में रहने वाले ने चोरी की सूचना दी। सोमवार की रात फ्लैट पर पहुंचे। पूरा घर अस्त-व्यस्त था। तीनों कमरे में सामान बिखरा था। चोरों ने आलमीरा तोड़कर दो लाख नकद, 500 ग्राम स्वर्णाभूषण व एक किलो चांदी के गहने व बर्तन समेट लिया था। 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हो गई।

15 दिनों से सीसीटीवी खराब :

अमिय ने सदर पुलिस को बताया कि 15 दिनों से अपार्टमेंट का सीसीटीवी खराब हैं। घटना के बाद फुटेज निकालने के बात आयी तो इसकी जानकारी हुई। कहा कि अपार्टमेंट की सुरक्षा के नाम पर राशि जमीन मालिक लेते हैं, जबकि जवाबदेही बिल्डर, उनकी पत्नी और भाई की है। सभी उसी अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं कराते हैं। कहने पर विवाद होता है। पूर्व में भी विवाद हुआ था। जमीन मालिक व बिल्डर का मोबाइल ऑउट ऑफ रिच बता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें