Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News30 lakh drug stolen from shop in Giromile

जीरोमाइल में दुकान से 30 लाख की दवा चोरी

बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात अहियापुर थाने के जीरामाइल चौक स्थित एक दवा दुकान को निशाना बनाया। दुकान का शटर काटकर नकदी समेत 30 लाख से अधिक की दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात अहियापुर थाने के जीरामाइल चौक स्थित एक दवा दुकान को निशाना बनाया। दुकान का शटर काटकर नकदी समेत 30 लाख से अधिक की दवा चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार आदर्श कुमार ने बुधवार को अहियापुर थाने में एफआईआर करायी है। थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

दुकानदार आदर्श कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर गए थे। बुधवार की सुबह इस घटना की जानकारी स्थानीय दुकानदारों से मिली। जब वे दुकान पर आये तो पाया कि दुकान का शटर और ताला कटा हुआ था। दुकान में रखा सारा सामान बिखरा था। इसके बाद तुरंत उन्होंने इस घटना की शिकायत अहियापुर थाना में की। उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। हार्ड डिक्स भी उखाड़ कर अपने साथ लेकर चलते बने। आदर्श ने बताया कि दुकान में पांच हजार नगदी, लैपटॉप, सीसीटीवी का हार्ड डिक्स सहित 25 से 30 लाख रुपये के दवा गायब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें