Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News24-Hour Monitoring of Engineering College Hostels Ordered in Bihar

इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टलों की 24 घंटे होगी निगरानी

मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग कॉलेजों के हॉस्टलों की 24 घंटे निगरानी करने का आदेश दिया गया है। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई एक घटना के बाद विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने यह कदम उठाया है। हॉस्टल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 29 Nov 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में हॉस्टलों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई घटना के बाद विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में हॉस्टल की निगरानी के लिए टीम का गठन किया जाए जो सुबह, दोपहर, शाम और रात में जाकर हॉस्टल पर कड़ी नजर रखे। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि हमलोगों ने पहले से ही हॉस्टल की निगरानी के लिए टीम का गठन कर दिया है। यह टीम लगातार हॉस्टल पर नजर रख रही है।

सूत्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में शाम के वक्त निगरानी ज्यादा की जाएगी। शिक्षकों की एक टीम शाम को हॉस्टल में जाकर देखेगी कि हॉस्टल में छात्र किसी की रैगिंग तो नहीं ले रहे हैं। इधर, एमआईटी में सातों हॉस्टल के वार्डन बदल दिये गए हैं। मुख्य वार्डन भी नये बनाये गए हैं। एमआईटी में अनुशासनहीनता को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आने वाले बाहरी लोगों पर भी नजर रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें