प्रमंडल के 22 मदरसों को बनाया क्वॉरंटाइन सेंटर
मुजफ्फरपुर समेत तिरहुत प्रमंडल के 22 मदरसों को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सभी जिलों को चिह्नित मदरसों की सूची भेजी...
मुजफ्फरपुर समेत तिरहुत प्रमंडल के 22 मदरसों को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सभी जिलों को चिह्नित मदरसों की सूची भेजी है। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखा है। प्रमंडल के चिह्नित मदरसों की सूची, पता और प्रधान मौलवी के नाम के साथ भेजा गया है। अध्यक्ष ने लिखा है कि इन मदरसों को अपनी आवश्यक्तानुसार उपयोग में ला सकते हैं। जिले में तीन मदरसों को केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। तीनों ही मदरसे शहरी क्षेत्र के हैं। सबसे अधिक मदरसा का चयन पूर्वी चम्पारण में किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।