पत्नी के पदस्थापन के आधार पर 2151 शिक्षकों को मिला ट्रांसफर का मौका
मुजफ्फरपुर में पत्नी के पदस्थापन के आधार पर 2151 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 99 पुरुष शिक्षकों का पटना जिले के बाहर अन्य जिलों में ट्रांसफर किया जा रहा है। नए पदस्थापन जिले में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पत्नी के पदस्थापन के आधार पर 2151 शिक्षकों को ट्रांसफर का मौका मिला है। इन पुरूष शिक्षकों का पटना जिला को छोड़कर अन्य जिलों में ट्रांसफर किया जा रहा है। जिन शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, उन्हें दो तरह का शपथपत्र देना होगा। 10 अप्रैल से इन शिक्षकों के नए पदस्थापन जिले में विद्यालय आवंटन की शुरुआत होगी।
जिन शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, विभाग ने उनकी सूची जारी की है। जिले के 99 पुरुष शिक्षकों का पत्नी के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण किया गया है। किस पुरुष शिक्षक को कौन सा जिला मिला है, वह विभाग की ओर से भेज दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को इसे लेकर निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि पटना जिला में पूर्व से ही अधिक शिक्षकों का पदस्थापन होने के कारण इस कोटि के अन्तर जिला स्थानांतरण के लिए प्राप्त 239 आवेदन पत्रों, जिसमें पटना जिला में पदस्थापन के लिए विकल्प दिया गया था, को बाद में विचार करने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।