गायघाट में घर से बुला युवक की चाकू से गोदकर हत्या
गायघाट में 21 वर्षीय राजदीप उर्फ मुन्ना की चाकू से हत्या कर दी गई। उसे घर से बुलाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मुन्ना स्नातक फाइनल ईयर का छात्र था और उसकी मां चाय-नाश्ते की दुकान करती है। पुलिस...

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित गायघाट चौक के पास रविवार दोपहर बकेया नदी किनारे पीयर थाने के गोविंदपुर छपरा निवासी राजदीप उर्फ मुन्ना (21) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसे घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है। मुन्ना की गर्दन पर कई बार चाकू से हमला किया गया है। अधिक रक्तस्राव के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका मोबाइल भी गायब है। युवक के पिता सुरेंद्र साह की दस साल पहले ही मौत हो चुकी है। मां व तीन बहनों के साथ गायघाट स्थित ननिहाल में काफी समय से रहता था। मुन्ना स्नातक फाइनल ईयर का छात्र था। मां गायघाट पुराने चौक पर चाय-नाश्ते की दुकान करती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किये हैं।
मां बेबी देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे किसी ने फोन कर पुत्र को बुलाया था। करीब साढ़े तीन बजे उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर मक्के के खेत के पास से पुत्र की चप्पल बरामद की है। वहां खून के भी निशान मिले हैं। जख्मी होने के बाद वह भागने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मां ने पुत्र के दोस्तों पर ही हत्या की आशंका जताई है।
थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है, वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।