Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News20 sportspersons of the district honored in sports honors ceremony

खेल सम्मान समारोह में जिले के 20 खिलाड़ी सम्मानित

विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार को मेडल दिलाने वाले मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 11 Feb 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार को मेडल दिलाने वाले मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को सम्मानित किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खेल मंत्री आलोक रंजन व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि, मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान किया। वहीं, नेशनल रग्बी में बिहार को लगातार मेडल दिलाने वाले कोच मुकेश कुमार सिंह एक लाख रुपये की राशि मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुकेश मुजफ्फरपुर खेल विभाग में कार्यरत हैं।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में वुमेंस फुटबॉल में सोनी कुमारी व विजेता कुमारी, वुशू में सपना कुमारी, आनंद कुमार, ईशा मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, पुलकित चुड़ीवाल व पायल कुमारी, पारालिम्पक खेल में मयंक कुमार, प्रिंस राज, अतुल कुमार, मो. रामिश आलम, रग्बी में मंजीत कुमार, सचिन कुमार, उर्वशी कुमारी, आरती कुमारी, किरण कुमारी, गुड़िया कुमारी, अन्नु कुमारी व दीपिका कुमारी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें