Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुर185 Candidates Nominate for PACS Elections in Aurai

औराई में दो पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचन, अंतिम दिन 185 नामांकन

औराई प्रखंड में पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 185 नामांकन दाखिल हुए। अध्यक्ष पद के लिए 42 और सदस्य पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। बिशनपुर उमापत बसंत और राजखंड दक्षिणी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 13 Nov 2024 09:25 PM
share Share

औराई, एसं। पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन औराई प्रखंड में 185 नामांकन दाखिल हुए। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 42 व सदस्य पद के लिए 143 उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया। वहीं, प्रखंड के दो पैक्स बिशनपुर उमापत बसंत व राजखंड दक्षिणी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन तक नामांकन का एक-एक पर्चा ही दाखिल हो सका। इससे इन दोनों पैक्सों में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं।

बिशनपुर उमापत बसंत पैक्स से अभय कुमार व राजखंड दक्षिणी से त्रिपुरारी शाही ने ही नामांकन किया है। वहीं, रामपुर से गोपाल कुमार, दीपक कुमार, अब्दुल वाजिद, अजय ठाकुर, धरहरवा पैक्स से चंदन कुमार, दशरथ शाह, राजीव यादव, किशोरी शाह, हरीकिशोर शाह, घनश्यामपुर से सिकंदर राय, राम अनेक राय, राजखंड उत्तरी से राहुल कुमार, मदन प्रसाद, भरथुआ से राजकिशोर शर्मा, नयागांव से राकेश कुमार, डीहजीवर से पप्पू राय, संगीता देवी, अमरेश कुमार, भदई से कुणाल कुमार, विजय कुमार, मधुबाला देवी, शंकर अतरार से राधेश्याम चौधरी, आलमपुर सिमरी से नीलम देवी , बभनगामा से रंजन कुमार, औराई से तुलसी राय, भगत नारायण, रतवारा पूर्वी से सिद्ध नारायण आनंद, खेतलपुर से गुणाकार झा, रश्मि सिंह, भलुरा से वसंत कुमार, सीमा कुमारी, रामसोगारथ राय, धीरज कुमार, आकाश कुमार यादव, मथुरापुर बुजुर्ग से रणवीर कुमार शेखर, दिलीप राय, सुबोध शाह, बिशनपुर गोकुल से रामप्रीत चौधरी, कौशल किशोर समेत अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन 42 के साथ सदस्य के लिए 143 ने नामांकन हुआ। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कैलाश पासवान, प्रमोद राज, अशोक कुमार, रामबाबू सहनी, रणधीर ठाकुर, अमरेश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें