कोरोना से 14 मरीजों की मौत
कोराना से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिले में इलाज के दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में आठ, सदर अस्पताल में...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
कोराना से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिले में इलाज के दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में आठ, सदर अस्पताल में एक, अशोका हॉस्पिटल में एक, ग्लैक्सी हॉस्पिटल में एक, वैशाली कोविड केयर सेंटर में एक, प्रसाद हॉस्पिटल में एक व आईटी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हो गई।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार को आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें अहियापुर के 65 वर्षीय, बरुराज की 55 वर्षीया महिला, कांटी के 32 वर्षीय, औराई के 60 वर्षीय, मिठनपुरा के 52 वर्षीय, शेखपुर के 67 वर्षीय, मीनापुर के 35 वर्षीय और सीतामढ़ी के 60 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। अधीक्षक ने बताया कि एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में 90 मरीज सोमवार को भर्ती थे। 20 मरीज आईसीयू में भर्ती थे। 13 मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।