Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News13 Illegal Nursing Homes Sealed Near Sri Krishna Medical College in Muzaffarpur

अवैध रूप से चल रहे 13 नर्सिंग होम किए गए सील

मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पास अवैध रूप से चल रहे 13 नर्सिंग होम को सील किया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की, जिसमें अवैध नर्सिंग होम के संचालक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से चल रहे 13 नर्सिंग होम किए गए सील

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) के आसपास अवैध रूप से चल रहे 13 नर्सिंग होम को रविवार को सील किया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दोपहर में छापेमारी कर इनके खिलाफ कार्रवाई की।

टीम का नेतृत्व एसडीओ पूर्वी अमित कुमार कर रहे थे। टीम में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार और मुशहरी के स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय ठाकुर शामिल थे। अहियापुर थाने की ओर से सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के आसपास अवैध रूप से नर्सिंग होम के संचालन के बारे जानकारी दी गई थी। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि अवैध रूप से नर्सिंग होम के चलने की शिकायत मिली थी। इसपर कार्रवाई की गई। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम के दस्तावेजों को अहियापुर थाने के पास जमा करा दी गई है।

छापेमारी के दौरान एक निजी नर्सिंग होम में सोनोग्राफी के डॉक्टर ऑपरेशन करते पाए गए। जब जांच टीम ने उनसे सर्जरी की डिग्री मांगी तो वह नहीं दिखा सके। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि नर्सिंग होम में कई गड़बड़ी मिली हैं। नर्सिंग होम के पास न तो डॉक्टर थे न पारामेडिकल स्टाफ। वहां सफाई की भी व्यवस्था नहीं थी। एक नर्सिंग होम आवेदन करने के साथ ही खुल गया था। इस गड़बड़ी को डीपीएम रेहान अशरफ ने पकड़ा और पूछा कि आवेदन के साथ ही अस्पताल कैसे चलने लगा। डीपीएम ने नर्सिंग होम संचालक से रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज मांगे जो वह नहीं दिखा सके।

छापेमारी के दौरान कई नर्सिंग होम के शटर हो गए बंद

छापेमारी के दौरान कई नर्सिंग होम के शटर बंद हो गए। सभी कर्मचारी वहां से फरार हो गए। प्रशासन का कहना है कि ऐसे नर्सिंग होम की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की छापेमारी से मेडिकल कॉलेज के आसपास चलने वाले नर्सिंग होम में अफरातफरी मची रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।

नर्सिंग होम में भर्ती के मरीजों को एसकेएमसीएच किया गया शिफ्ट

छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को एसकेएमसीएच में शिफ्ट कराया गया। इस क्रम में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को भी एसकेएमसीएच भेजा गया, लेकिन यहां उसे भर्ती लेने से डॉक्टरों ने इनकार कर दिया और परिजनों को उसे पटना ले जाने को कहा। डॉक्टरों का कहना था कि दुर्घटना में गंभीर चोट आने के कारण युवक के पैर में काफी जख्म हो चुका है। इस पर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया और उसको वहां से लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें