Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News12639 trainee teachers will give DLE exam

12639 प्रशिक्षु शिक्षक देंगे डीएलएड परीक्षा

सरकारी से लेकर निजी स्कूलों तक में कार्यरत अनट्रेंड शिक्षकों की डीएलएड परीक्षा में विशेष चौकसी रहेगी। इस परीक्षा में शिक्षक ही परीक्षार्थी हैं, वहीं शिक्षक ही वीक्षण कार्य भी कर रहे हैं। ऐसे में डीएम...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरThu, 14 March 2019 02:24 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी से लेकर निजी स्कूलों तक में कार्यरत अनट्रेंड शिक्षकों की डीएलएड परीक्षा में विशेष चौकसी रहेगी। इस परीक्षा में शिक्षक ही परीक्षार्थी हैं, वहीं शिक्षक ही वीक्षण कार्य भी कर रहे हैं। ऐसे में डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा से संबंधत गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। बुधवार को डीईओ समेत सभी अधिकारियों के साथ परीक्षा की समीक्षा करते हुए डीएम ने यह निर्देश दिया।

जिले में 21 केन्द्रों पर 12639 प्रशिक्षु शिक्षक डीएलएड की परीक्षा देंगे। सभी स्कूल में 20-25 अलग से विभिन्न प्रखंडों से शिक्षण वीक्षण कार्य में लगाए गए हैं। प्राइवेट स्कूल में बनाए गए केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक सरकारी स्कूल के एचएम को बनाया गया है। डीईओ डा. विमल ठाकुर ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि केन्द्र पर किसी भी शिक्षक के पास मोबाइल नहीं रहेगा। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर ही प्रवेश मिलेगा।

डीएलएड के फोर्थ सेमेस्टर की यह परीक्षा हो रही है। सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में कार्यरत अनट्रेंड शिक्षकों को मार्च 19 तक का समय ट्रेंड बनने के लिए दिया गया था। डीएलएड कर रहे अन्य प्रशिक्षुओं की परीक्षा बाद में होगी। यह शिक्षकों के लिए विशेष 18 महीने का कोर्स बनाया गया था। 15 और 16 मार्च को दूसरी पाली में यह परीक्षा है।

इन 21 स्कूलों में बनाया गया है परीक्षा केन्द्र

आबेदा हाईस्कूल,मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट, जिला स्कूल, डीएन हाईस्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, नारायण एजुकेशन प्वाईंट, विद्या बिहार हाईस्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल दरभंगा रोड, एसआरटी स्कूल, एलपी शाही इंटर कॉलेज, मोनास्टिक इंगलिश स्कूल, संत जोसफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल, शांति निकेतन अहियापुर, जूरन छपरा गर्ल्स हाईस्कूल, होली मिशन स्कूल, एशियन स्कूल, चैपमैन हाईस्कूल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें