110 अग्निवीर प्रशिक्षण को भेजे गये दानापुर बीआरसी
फोटो : मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्थानीय चक्कर मैदान स्थित मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्थानीय चक्कर मैदान स्थित मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने तीसरे दिन गुरुवार को 110 अग्निवीरों को प्रशिक्षण के लिए बीआरसी दानापुर भेजा। सुबह करीब सात बजे सभी अग्निवीर सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे कसम परेड कराकर सभी को भेजा गया। जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सभी दानापुर के लिए रवाना हुए।
पूरी प्रक्रिया के दौरान सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल रोमेल विश्वास ने अग्निवीरों को सेना से संबंधित कई अहम जानकारियां दी। यात्रा के दौरान सावधानी व व्यवहार कुशलता बनाये रखने का भी निर्देश दिया। कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी या गलत व्यवहार की शिकायत सेना को मिलेगी, तो उनकी उम्मीदवारी तक रद्द हो सकती है। 110 अग्निवीरों में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के युवक शामिल थे। यह प्रक्रिया आगामी 28 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।