11 Trains Delayed Up to 9 Hours in Muzaffarpur Due to NI Work राजधानी समेत 11 ट्रेनें नौ घंटे तक रही लेट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News11 Trains Delayed Up to 9 Hours in Muzaffarpur Due to NI Work

राजधानी समेत 11 ट्रेनें नौ घंटे तक रही लेट

लखनऊ मंडल में एनआई वर्क के कारण गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली 11 ट्रेनों में से कई 3 से 9 घंटे विलंबित रहीं। यात्री गर्मी और उमस में परेशान रहे। पानी की कमी और शौचालयों में गंदगी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 March 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
राजधानी समेत 11 ट्रेनें नौ घंटे तक रही लेट

राजधानी समेत 11 ट्रेनें नौ घंटे तक रही लेट मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

लखनऊ मंडल में एनआई वर्क को लेकर मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं। 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनें गुरुवार को तीन से नौ घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचीं। इससे गर्मी और उमस में यात्री परेशान रहे। कई ट्रेनों में पानी खत्म हो गया था। वहीं कुछ का शौचालय गंदगी से पट गया था। राजधानी एक्सप्रेस की विभिन्न बोगियों में मुजफ्फरपुर में पानी भरा गया।

एनटीईएस के अनुसार, गुरुवार को मुजफ्फपुर पहुंचने वाली ट्रेनों में 220504 राजधानी एक्सप्रेस सुबह 4.05 बजे के बदले आठ घंटे लेट से पहुंची। वहीं, सुबह सवा आठ बजे आने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे के बाद आयी। इसके अलावा 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 7.01 घंटे, 14604 अमृतसर- सहरसा जनसाधारण 5.03 घंटे और 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.54 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची। इधर, 02564 नई दिल्ली- बरौनी क्लोन एक्सप्रेस का यात्रियों को पूर दिन ट्रेस नहीं मिल सका। यात्री जंक्शन पर भटकते रहे। इसकी जानकारी एनटीईएस पर भी अपलोड नहीं की गई थी।

यह ट्रेनें भी रही लेट

02563 बरौनी नई दिल्ली क्लोन - 03.56 घंटे

02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन - 05.22 घंटे

02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन - 08.25 घंटे

04654 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी - 06.45 घंटे

22554 एलटीटी रक्सौल अंत्योदय - 04.53 घंटे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।