Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुर11 41 lakh liter sanitizer will be consumed at booths

बूथों पर होगी 11.41 लाख लीटर सैनेटाइजर की खपत

विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके तहत हर बूथ पर पांच सौ ग्राम सैनेटाइजर मतदाताओं के लिए रखा जाएगा। राज्य के 1065270 बूथों के लिए 11.41 लाख लीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 20 Sep 2020 03:22 AM
share Share

विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके तहत हर बूथ पर पांच सौ ग्राम सैनेटाइजर मतदाताओं के लिए रखा जाएगा। राज्य के 1065270 बूथों के लिए 11.41 लाख लीटर सैनेटाइजर का ऑर्डर बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (बीएमएसआईसीएल) को दिया गया है। इसके अलावा चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मी व सुरक्षा बलों के लिए प्रति व्यक्ति सौ मिली ग्राम सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बीएमएससीआईएल को 90 हजार लीटर सैनेटाइजर का अतिरिक्त ऑर्डर दिया गया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान संक्रमण से बचने की व्यापक तैयारी की गई है। चुनाव आयोग ने राज्य के कुल 106527 बूथों पर मतदाताओं के लिए 500 मिली हैंड सैनेटाइजर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही 766994 मतदान कर्मियों व 35 हजार जिला बल, 22 हजार होमगार्ड 5850 बीएमपी जवान व 4980 सैप जवानों को भी सौ ग्राम का एक -एक सैनेटाइजर यूनिट उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए 4601946 थ्री प्लाई मास्क की भी व्यवस्था का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही ही 7.21 करोड़ मतदाता के लिए एक-एक हैंड ग्लव्स व 766994 मतदान कर्मियों के लिए एक एक जोड़ी हैंड ग्लव्स की व्यवस्था का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सभी बूथों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस की भी व्यवस्था की गई है।

बूथों पर जीविका को मास्क बेचने की अनुमति :

बिना मास्क बूथ पर प्रवेश न देने और इसपर जुर्माने के आदेश के अनुपालन की भी तैयारी की जा रही है। निर्वाचन विभाग ने निर्णय लिया है कि मतदाओं को ग्लव्स व सैनेटाइजर तो उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन मास्क उन्हें खुद ही पहनकर आना होगा। हालांकि, यह व्यवस्था की गई है कि जीविका समूह के सदस्य बूथ के बाहर मास्क की बिक्री कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें