Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News10 shops of Motijheel sealed strict action against people leaving without work

मोतीझील की 10 दुकानें सील, बिना काम के निकले लोगों पर सख्ती

लॉकडाउन अवधि में चोरी छिपे दुकान खोलने वालों पर गुरुवार को कार्रवाई की गयी। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय व एसडीओ पूर्वी ने अभियान चलाकर मोतीझील में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

लॉकडाउन अवधि में चोरी छिपे दुकान खोलने वालों पर गुरुवार को कार्रवाई की गयी। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय व एसडीओ पूर्वी ने अभियान चलाकर मोतीझील में खुली 10 दुकानों को सील किया। इसके साथ ही बाकी दुकानों को चेतावनी दी गई कि लॉकडाउन के उल्लंघन पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। छिटपुट लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए। इनमें कुछ अनिवार्य काम से निकले थे। बेवजह निकले लोग पुलिस की सख्ती देख लौट गए।

लॉकडाउन अवधि में चोरी छिपे दुकान खोलने की सूचना नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय व एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने मोतीझील स्थित दुकानों की जांच करने पहुंचे। जांच के क्रम में पाया गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई दुकानें खोली गई हैं। दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल को आदेश देते हुए खुली हुई दुकानों को बंद कराया और उसके बाद सील कर चाबी अपने पास रख ली। अधिकारियों ने बताया कि यह शिकायत मिली थी कि मोतीझील में कुछ दुकानें लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोली जा रही हैं। एसडीओ पूर्वी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के लिए राज्य सरकार ने कड़े निर्देश जारी कर रखे हैं और इसपर सख्ती से अमल किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहले तो दुकानें सील की जाएंगी और जरूरत समझी गई तो दुकानदार पर एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी। इधर, अहियापुर थाने की पुलिस ने भी बैरिया जगदंबा नगर स्थित एक कपड़ा दुकानदार को बंद कराया। साथ ही दुकानदार को हिरासत में दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें