Hindi Newsबिहार न्यूज़Muzaffarpur incomplete bridge whitewashing just before Nitish Kumar Yatra DM clarifies

नीतीश की यात्रा से पहले मुजफ्फरपुर में अधूरे पुल की होने लगी रंगाई पुताई? डीएम ने दी सफाई

मुजफ्फरपुर जिले में बूढ़ी गंडक नदी पर बनाए जा रहे एक पुल का काम पूरा होने से पहले ही उसकी रंगाई-पुताई कर दी गई। यह काम सीएम नीतीश की जिले में यात्रा से ठीक पहले किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, डीएम ने कहा है कि इसका मुख्यमंत्री की यात्रा से कोई लेना देना नहीं है।

भाषा मुजफ्फरपुरWed, 25 Dec 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश की यात्रा से पहले मुजफ्फरपुर में अधूरे पुल की होने लगी रंगाई पुताई? डीएम ने दी सफाई

बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से ठीक पहले एक अधूरे पुल की रंगाई-पुताई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस पर सफाई दी है। मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत सेन ने बुधवार को कहा कि इसका सीएम के दौरे से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि प्रगति यात्रा के दौरान 27 दिसंबर को सीएम नीतीश का मुजफ्फरपुर जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है।

डीएम ने बुधवार को कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री के दौरे से क्यों जोड़ा जा रहा है, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। जिस अधूरे पुल की रंगाई-पुताई की जा रही है, उस इलाके में सीएम नीतीश का कोई कार्यक्रम नहीं है। डीएम ने कहा कि संबंधित ठेकेदार ही यह काम करवा रहा होगा, इसकी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि यह पुल बूढ़ी गंडक नदी पर बनाया जा रहा है। इसका निर्माण अभी अधूरा है। इस पुल को संपर्क मार्ग से जोड़ने का काम अभी बाकी है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने संपर्क पथ के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस परियोजना के 2025 में पूरे होने की संभावना है। इस पुल के शुरू होने से मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच का सफर आसान हो जाएगा और यात्रा के समय में भी कमी आएगी।

तीन साल में पूरा होना था काम, 10 साल होने पर भी अधूरा

मुसहरी अनुमंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने साल 2014-15 में किया था। 45 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को 2017-18 में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, 10 साल बीत जाने के बाद भी इसका काम अधूरा है। अब पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने चंदवारा पुल के संपर्क मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश की पूर्वी चंपारण को 201 करोड़ की सौगात; जीविका दीदियों से संवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अभी प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं। इसकी शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण जिले से हुई थी। शुक्रवार को वे मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। प्रशासन सीएम की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें