रिश्ते का कत्ल; बिहार में सनकी युवक ने सगे भाइयों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत, दूसरा गंभीर
सनकी राहुल ने पहले अपने बड़े भाई रंजन कुमार रमण की दुकान में घुसकर उन्हें गोली मार दी। उसके बाद भागकर दूसरे भाई सिंकु कुमार के घर पहुंचा और उसके उपर भी गोलियां बरसा दी। गोली लगने से सिंकु की मौत हो गई जबकि रमण की हालत गंभीर है। उन्हें पटना रेफर कर दिय गया है।
बिहार के मधेपुरा में एक सनकी युवक ने अपने दो सगे भाइयों पर गोलियां बरसा दी जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना मधेपुरा शहर के सुखासन रोड की है। घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है जबकि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात आठ बजे छोटे भाई राहुल ने अपने दो बड़े भाइयों को बारी बारी से गोली मार दी। इस घटना में एक भाई सिंकू कुमार (32 वर्ष) की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी। जबकि एक भाई डॉ. रंजन कुमार रमण की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी ली। बताया गया कि स्टांप वेंडर बालेश्वर भगत के चार बेटे हैं। तीसरे नंबर का पुत्र राहुल कुमार ने इस कांड को अंजाम दिया। किसी बात को लेकर अपने बड़े भाई रंजन कुमार रमण की ट्रेडिंग दुकान पर पहुंच गया। उस समय रमण दुकान बंद कर स्टाफ के साथ हिसाब कर रहा था। इसी दौरान राहुल ने रमण पर दो गोलियां चला दी। एक गोली रमण की छाती में और दूसरी गोली पंजरे में लगी। जख्मी हालत में रमण को सदर अस्पताल लाया गया। रमण की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया
इसी दौरान हमलावर राहुल वहां से भागकर एक अन्य भाई सिंकू के घर पर पहुंचा गया और उसपर तीन गोलियां दाग दी। सिंकू को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि
आरोपी छोटे भाई को किया गिरफ्तार
मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने कहा कि छोटे भाई ने दो भाइयों को गोली मार दी है। एक भाई की मौत हो चुकी है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि आरोपी राहुल नशीले पदार्थ का सेवन करता था।