Hindi Newsबिहार न्यूज़murder of relationship in bihar youth gun fire on own 2 brothers one died Madhepura

रिश्ते का कत्ल; बिहार में सनकी युवक ने सगे भाइयों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सनकी राहुल ने पहले अपने बड़े भाई रंजन कुमार रमण की दुकान में घुसकर उन्हें गोली मार दी। उसके बाद भागकर दूसरे भाई सिंकु कुमार के घर पहुंचा और उसके उपर भी गोलियां बरसा दी। गोली लगने से सिंकु की मौत हो गई जबकि रमण की हालत गंभीर है। उन्हें पटना रेफर कर दिय गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 31 Aug 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मधेपुरा में एक सनकी युवक ने अपने दो सगे भाइयों पर गोलियां बरसा दी जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना मधेपुरा शहर के सुखासन रोड की है। घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है जबकि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात आठ बजे छोटे भाई राहुल ने अपने दो बड़े भाइयों को बारी बारी से गोली मार दी। इस घटना में एक भाई सिंकू कुमार (32 वर्ष) की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी। जबकि एक भाई डॉ. रंजन कुमार रमण की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:आरा में तीन दोस्तों को गोली मारी, 3 साल पहले हुए मर्डर के प्रतिशोध में फायरिंग

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी ली। बताया गया कि स्टांप वेंडर बालेश्वर भगत के चार बेटे हैं। तीसरे नंबर का पुत्र राहुल कुमार ने इस कांड को अंजाम दिया। किसी बात को लेकर अपने बड़े भाई रंजन कुमार रमण की ट्रेडिंग दुकान पर पहुंच गया। उस समय रमण दुकान बंद कर स्टाफ के साथ हिसाब कर रहा था। इसी दौरान राहुल ने रमण पर दो गोलियां चला दी। एक गोली रमण की छाती में और दूसरी गोली पंजरे में लगी। जख्मी हालत में रमण को सदर अस्पताल लाया गया। रमण की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया

इसी दौरान हमलावर राहुल वहां से भागकर एक अन्य भाई सिंकू के घर पर पहुंचा गया और उसपर तीन गोलियां दाग दी। सिंकू को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि

आरोपी छोटे भाई को किया गिरफ्तार

मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने कहा कि छोटे भाई ने दो भाइयों को गोली मार दी है। एक भाई की मौत हो चुकी है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि आरोपी राहुल नशीले पदार्थ का सेवन करता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें