Young Star Mubarakchak Aims for Glory in State-Level Football Tournament यंग स्टार मुबारकचक, मुंगेर का पहला क्वार्टर फाइनल 7 अप्रैल को, मुंगेर के खेल प्रेमी उत्साहित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsYoung Star Mubarakchak Aims for Glory in State-Level Football Tournament

यंग स्टार मुबारकचक, मुंगेर का पहला क्वार्टर फाइनल 7 अप्रैल को, मुंगेर के खेल प्रेमी उत्साहित

फोटो: मुंगेर-6, बरियारपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली यंग स्टार मुबारक चक मुंगेर की टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
यंग स्टार मुबारकचक, मुंगेर का पहला क्वार्टर फाइनल 7 अप्रैल को, मुंगेर के खेल प्रेमी उत्साहित

मुंगेर, एक संवाददाता। टाउन क्लब बरियारपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यंग स्टार मुबारकचक, मुंगेर 7 अप्रैल को मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला महदेवा मध्य विद्यालय के मैदान में खेला जाएगा, जिसे लेकर मुंगेर के खेल प्रेमी खासा उत्साहित हैं। टीम के कोच मो सलाम के नेतृत्व में खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह-शाम कठिन अभ्यास कर रहे हैं। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, खिलाड़ियों को फुटबॉल की बारीकियों, तकनीकी रणनीतियों और जीत की आवश्यक रणनीतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ियों का समर्पण और मेहनत टीम की मजबूती को दर्शा रही है।

फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद:

मुंगेर के फुटबॉल प्रेमियों को यंग स्टार मुबारकचक, मुंगेर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम के प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सभी को पूर्ण विश्वास है कि, मुंगेर की टीम अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए फाइनल तक का सफर तय करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।