Hindi NewsBihar NewsMunger NewsYoga Guru Swami Hridayanand Injured in Nighttime Robbery Attempt in Dharhara

योग विद्या केन्द्र के संचालक पर बदमाशों ने कुदाल से किया हमला, जख्मी

कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात स्वामी हृदयानंद योग विद्या केन्द्र के कमरे में सोए हुए थे। देर रात चोरी की नियत से आए कुछ बदमाशों ने उनप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 14 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
योग विद्या केन्द्र के संचालक पर बदमाशों ने कुदाल से किया हमला, जख्मी

धरहरा,एक संवाददाता। योग विद्या केन्द्र फुलका के संचालक एवं योग गुरु स्वामी हृदयानंद सरस्वती पर रविवार की रात चोरी की नियत से आए बदमाशों ने कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी मिलते ही धरहरा थाना की पुलिस पहंुची। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें जमालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात स्वामी हृदयानंद योग विद्या केन्द्र के कमरे में सोए हुए थे। देर रात चोरी की नियत से आए कुछ बदमाशों ने उनपर कुदाल से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही ठाकुरबाड़ी के कमरों का ताला तोड़ दिया। आशंका जतायी जा रही है कि चोरी के दौरान स्वामीजी के जग जाने पर हमला कर बदमाश भाग गए। चोरी हुए सामान की जानकारी नहीं मिल पायी है। कमरे में बिछे के पुआल और कुदाल पर खून के निशान पाए गए। इससे प्रतीत होता है कि बदमाश ने कुदाल से हमला कर जख्मी किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व योग गुरु के पास एक साधु आकर रह रहा था। दो-तीन बाद वह साधु योग गुरु का सारा सामान लेकर रात में चंपत हो गया। आशंका जताई कि शायद उसी साधु ने इस घटना को अंजाम दिया है। धरहरा थाना पुलिस जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी से पूछताछ कर मामले की छानबीन मे जुट गई है।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें